कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौनी अमावस्या पर संगम पहुंची, जहां उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजन किया. इससे पहले वो आनंद भवन पहुंची थी.
मौनी अमावस्या पवित्र स्नान पर्व पर गंगा स्नान के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संगम नगरी पहुंची, जहां उन्होंने गंगा स्नान के साथ सूर्य आचमन किया.
प्रयागराज पहुंचने के बाद प्रियंका सबसे पहले आनंद भवन पहुंची, इसके बाद सीधे अरैल के वीआईपी घाट से संगम स्नान के लिए रवाना हो गई.
आनंद भवन में प्रियंका ने पूर्व प्रधानमंत्री और अपने परदादा जवाहरलाल नेहरू के स्मृति स्थल पर नमन किया.
आनंद भवन में संचालित अनाथालय में बच्चों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना, इस दौरान प्रियंका गांधी ने एक बच्ची को गोद में लेकर उससे बात की.
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रियंका ने संगम में डुबकी लगाई, इस दौरान उन्होंने सूर्य को आचमन किया, स्नान के बाद मां गंगा से क्या मांगा, इस सवाल प्रियंका ने कहा कि यह मेरे और मां गंगा के बीच का मामला है.
गंगा स्नान के बाद प्रियंका ने नाव की सैर भी की, इस दौरान प्रियंका के साथ कांग्रेस की कई कार्यकर्ता मौजूद थीं.
संगम स्नान के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा जिस नाव पर सवार होकर गई थीं, स्नान के बाद वापसी में उन्होंने ख़ुद नाविक के साथ नाव चलाई.
इसके बाद सीधे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से लगभग आधे घंटे तक मनकामेश्वर मंदिर में मुलाकात कर आशिर्वाद लिया.
बता दें कि प्रियंका ने पिछले लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत प्रयागराज से ही जल यात्रा के साथ की थी.