सड़क सुरक्षा सप्ताह में खुद लापरवाह बनी खाकी: VVIP अमेठी की इन तस्वीरों में देखिए कितने लापरवाह हैं यहां की सड़कों पर चलने वाले कानून के रखवाले, हेलमेट और मास्क पर जनता का चालान करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए खुद माने नही रखते ट्रैफिक नियम
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है़. शासन के निर्देश पर पब्लिक को ट्रैफिक के कायदे-कानून के साथ-साथ यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का चालान काटा जा रहा है़.
गौरीगंज मुख्यालय पर एसपी साहब की नाक के नीचे दरोगा से लेकर सिपाही तक ट्रैफिक के कायदे-कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में एसपी से लेकर मातहत अधिकारी और दरोगा प्रतिदिन सुबह-शाम सड़कों पर दिख रहे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत बाइक और फोर व्हीलर से जा रहे उन लोगों का चालान भी काटा जा रहा है जिन्होंने सिर पर हेलमेट या मास्क नही पहन रखा है. फोर व्हीलर चालक ने अगर सीट बेल्ट नही लगा रखी है तो उसको भी पुलिस की कार्रवाई का शिकार होना पड़ रहा है.
सवाल ये है़ कि रज्य सरकार ने ट्रैफिक नियम केवल जनता ही के लिए बनाए हैं? उसका पालन करना केवल पब्लिक की ही जिम्मेदारी है़? और खाकी के लिए ये नियम-कानून मानें नही रखते?