उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित फुरसतगंज में इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया.
बताया जा रहा है कि अकादमी सेल आईडी एयरक्राफ्ट लेकर ट्रेनिंग पर निकले प्लेन में तकनीकी खराबी के चलते मोहम्मदपुर चुराई खेरना गांव के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अगला टायर भी निकल कर बाहर हो गया. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया.
बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग पायलट पटेल सुबह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद हवाई अड्डे के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
एयरक्राफ्ट का अगला पहिया भी भी निकल कर बाहर आ गया था. इसी बीच गांव के लिए इकट्ठा हो गए और प्रेम और चलकर सेल्फी खींचते लगे. पुलिस उन्हें वहां से हटाया.
वहीं एयरक्राफ्ट इमरजेंसी लैंडिंग के मामले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के सुरक्षा मैनेजर नरेंद्र यादव ने कहा कि यह क्राफ्ट किस वजह से हुआ इसकी जांच की जाएगी.