<br />मुरादाबाद. जिला अस्पताल में शुक्रवार को हंगामा हो गया. एक युवक को तीमारदार महिला से आपत्तिजनक हरकत करते हुए पकड़ लिया गया. इसके बाद लोगों आक्रोश फूट पड़ा. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
<br />पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने युवक को जमकर पीटा. इस दौरान एक महिला ने युवक पर चप्पलों की बारिश कर दी. युवक अपना बचाव करने की कोशिश करता रहा लेकिन महिलाओं ने उसकी एक नहीं सुनी.
सर्जिकल वार्ड के बाहर हंगामा होने पर स्टाफ नर्स और चिकित्सक कक्षों से बाहर निकल आए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के पीछे जाकर भी युवक ने बचने की कोशिश की लेकिन पीड़ित पक्ष ने उसकी जमकर धुनाई की.
काफी देर के हंगामे और चिकित्सकों द्वारा नाराजगी जताने पर पीड़ित पक्ष के लोग युवक को लोगों ने आरोपी युवक को पीटते हुए अस्पताल के सुरक्षा गार्डों के हवाले कर दिया.