मुरादाबाद. रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की लगातार अफवाहें चल रही हैं.
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की लगातार अफवाहें चल रही हैं. इसी क्रम में सोमवार की शाम से देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का मतदान भी संपन्ना हो गया. इसके बाद पेट्रोलियम के दामों में बढ़ोतरी की अफवाह फैलने लगी.
इस वजह से लोग वाहन लेकर पेट्रोल पंपों पर लेकर पहुंचने शुरू हो गए थे. मंगलवार सुबह छह बजे से 12 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ने की अफवाह थी. आशंका जताई जा रही थी कि मतदान के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. मतदान खत्म होने के बाद भी कीमत नहीं बढ़ी.
इसका असर देहात क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर तो खूब दिखाई दिया लेकिन, शहर के पेट्रोल पंपों पर आम दिनों की ही तरह लोगों ने पेट्रोल भरवाया. पंप संचालक पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने के आदेश का इंतजार करते रहे. वर्तमान में पेट्रोल 95.89 रुपये और डीजल 87.40 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.
इसमें 12 रुपये की बढ़ोतरी होने की खबरें सुनते ही पेट्रोल पंपों पर भीड़ लग गई. आमजन जहां अपने वाहनों की टंकियां फुल कराने में जुट गए वहीं किसान ड्रम लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंच गए.
मुरादाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि अफवाह फैलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के पंपों पर पेट्रोल-डीजल लेने वालों की भीड़ लगी रही. शहरी क्षेत्र के पंपों पर भीड़ का कोई असर नहीं रहा.