जनपद के विभिन्न परंपरागत व्यंजनों को एक पटल पर लाने के उद्देश्य से रामपुर शहर स्थित रंगोली मंडप परिसर में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त मुरादाबाद आञ्जनेय कुमार सिंह की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जायका-ए-रामपुर के तहत सोमवार शाम फूड टेस्टिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फूड टेस्टिंग फेस्टिवल की खास बात यह थी कि इसमें सभी फूड मीठे थे.
फूड टेस्टिंग फेस्टिवल में हरी मिर्च का हलवा, अदरक का हलवा, खजूर का हलवा, रामपुर की गुलथथी सहित कई ऐसे विशेष पकवान थे जो आकर्षण का केंद्र रहे.
रामपुर के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में अपने-अपने तरह से हिस्सा लिया. इसी के साथ घरेलू महिलाओं ने भी अपने विशेष पकवान प्रदर्शित किए थे.
इस फेस्टिवल में लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. लोगों में तरह-तरह की स्वीट डिशेज को लेकर काफी उत्साह रहा. फूड फेस्टिवल में आए लोगों ने भी यहां की जमकर तारीफ की.