मेरठ में बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर शक़िस्त्त निवासी एक किसान सुभाष चक्की वाले की 32 वर्षीय भैंस बीमारी के चलते निधन हो गया.
मेरठ में बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर शक़िस्त्त निवासी एक किसान सुभाष चक्की वाले की 32 वर्षीय भैंस बीमारी के चलते निधन हो गया.
जिसके बाद किसान ने उस भैंस का अंतिम संस्कार ढोल नगाड़ों के साथ किया था, जिसमें कई लोग शरीक़ हुए थे.
अपनी भैंस के मौत के 13 दिन बीत जाने के बाद किसान सुभाषचंद ने धूमधाम से उसकी तेहरवीं की. किसान ने इस दौरान लोगों को भोज कराया.
तेरहवीं में मौजूद लोगों ने भैंस के चित्र पर पुष्प डालकर उसे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रसाद वितरित किया गया.
पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, आखिर में भैंस की तेरहवीं करना एक अनोखा मामला है.