कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के कुरिया गांव में डंपर की टक्कर से महिला की मौत हो गई. वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन डंपरों में आग लगा दी.
यूपी में कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के कुरिया गांव में अवैध खनन के डंपर ने महिला को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई
इसी बीच वहां पर ग्रामीण एकत्र हो गए इसी बीच ग्रामीणों ने तीन अवैध खनन के डंपर में आग लगा दी.
इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए फायर विभाग को सूचना दी और मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों का आरोप था कि इससे पहले पहले भी खनन के डंपरों से बेकसूरों ने अपनी जान गवाई है.
ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही महाराजपुर और बिधनू इलाके में खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं और अवैध खनन की घटना को अंजाम देते हैं.