उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत कोतवालेश्वर मंदिर के पास दो युवतियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
इस दौरान लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया और उनका हंगामा देर रात तक चलता रहा. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
दरअसल, देर रात स्विफ्ट कार से दोस्त के साथ दो युवतियां भी घूम रहीं थीं. कार सवारों ने एक जानवर को टक्कर मार दी और फिर भागने का प्रयास किया.
राहगीरों का आरोप युवक सहित दोनों युवतियां भी थी नशे में थे. जानवर को टक्कर मारने के बाद लोगों ने जब वहां सभी को रोक लिया तो हंगामा हो गया.
बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के नेता व कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस एक युवक और युवती को हिरासत में ले लिया. एक युवती मौके से हुई फरार हो गई थी.