कानपुर. कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में एक मॉल में स्थित एक क्लब में शुक्रवार रात नशे में युवा चूर नजर आए. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले पार्टी में सामाजिक दूरी तार—तार होती नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्लब में मौजूद युवा सिगरेट के धुएं के छल्ले बनाकर उड़ाते नजर आए तो कुछ हाथ में शराब का पैग लेकर थिरकते नजर आए. यहां न कोई रोकटोक करने वाला था और न ही कोई हिदायत देने वाला.
लड़के और लड़कियां नशे में मदमस्त थे. एक—दूसरे से चिपककर जमकर पार्टी की जा रही थी. इस दौरान न तो किसी ने मास्क लगा रखा था और न ही कोरोना गाइडलाइन के अन्य नियमों का पालन किया जा रहा था.
एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रिकालीन कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने का आदेश दे रहे हैं तो यहां नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. अब देखना होगा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर अधिकारी कार्रवाई करते हैं अथवा रसूख के सामने कानून छोटा पड़ जाएगा.