कानपुर के बिठूर में आज कुछ असमाजिक तत्वों ने एक मस्जिद की मीनारों को तोड़ा और गंगा जमुनी तहज़ीब को तोड़ने की साज़िश की.
कानपुर के बिठूर में आज कुछ असमाजिक तत्वों ने एक मस्जिद की मीनारों को तोड़ा और गंगा जमुनी तहज़ीब को तोड़ने की साज़िश की.
इस बात की खबर जैसे ही शहर क़ारी नदीम साहब को हुई वो फौरन अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए.
हाज़ी ज़ियाउल हक़ के मज़बूत साथी चाँद बाबा के साथ मौके पर पहुँचकर वहाँ का जायज़ा लिया और फौरन सीओ साहब को बुलाकर अपराधियों पर मुक़दमा लिखने और कड़ी कार्यवाही करने को कहा.
सीओ साहब ने क़ारी नदीम साहब को यक़ीन दिलाया कि प्रशासन उनके साथ है और कहा प्रशासन इस बात की निंदा करता है.
सीओ ने कहा कि अपराधियों को छोड़ा नही जाएगा शख़्त से सख्त कारवाही की जाएगी.