उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को गुरुवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. इसके बाद शुक्रवार की सुबह आठ बजे जेल से रिहा हो गए. उन्हें देखने के लिए जेल के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए.
आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है शिवपाल यादव द्वारा किए गए उनके इस्तकबाल की. जहां अखिलेश यादव ने ट्विट कर आजम खान का स्वागत किया तो वहीं शिवपाल यादव सीधे सीतापुर जेल ही पहुुंच गए.
<br />शिवपाल यादव गर्म जोशी से आजम खान का स्वागत किया. इस दौरान आजम खान ने भी उनके स्वागत पर अभिनंदन किया. दोनों नेताओं की इन तस्वीरों ने प्रदेश की सियासत में हचलच ला दी. कई तरह के सियासी कयास इन तस्वीरों के सामने के बाद के बाद लगाए जा रहे हैं.
वहीं इससे पहले शिवपाल ने ट्विटर पर लिखा 'सूबे के आवाम के लिए यह सुखद है कि आजम खान साहब आज उनके चाहने वालों के बीच होंगे. मैं सीतापुर के लिए निकल चुका हूं, उत्तर प्रदेश के क्षितिज पर नया सूरज निकल रहा है. आइए, आजम खान साहब का इस्तकबाल करें.'
वहीं एक जाकिर अली त्यागी ने नाम के ब्लू टिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि 'अखिलेश यादव बिस्तर से ट्वीट कर आज़म खान का स्वागत कर रहे हैं. वहीं शिवपाल यादव आज़म खान को लेने जेल पहुंच गये,इसलिए कहा जाता है कि अखिलेश CM बन सकते नेता नही नेता सिर्फ़ शिवपाल यादव है जो जमीन पर काम करके दिखाते है,यादव परिवार शिवपाल ही नेता बाक़ी AC वाले नेता.'