गोण्डा के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र में महाशिवरात्रि के पर्व पर डढ़वा कानून गो ग्राम में शिवाला के पास गुरुवार को पंडाल लगाकर भगवान शिव का प्रसाद वितरण किया जा रहा था। कुछ लोग भगवान भोले शंकर के नाम पर हलवा पूड़ी और कुछ लोग पंडाल लगाकर भांग का शर्बत वितरण कर रहे थे। जंहा भांग का शर्बत पीने से सात लोग अचानक बीमार हो गए।