उत्तराखंड में ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक के रेलवे मार्ग के काम को रफ्तार के साथ पूरा किया जा रहा है. 16,216 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर लंबी टनल के काम को L&T की टीम ने 26 दिन में पूरा कर लिया है.
उत्तराखंड में ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक के रेलवे मार्ग के काम को रफ्तार के साथ पूरा किया जा रहा है. 16,216 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर लंबी टनल के काम को L&T की टीम ने 26 दिन में पूरा कर लिया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस काम को लेकर पूरे टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. जिसमें कहा है- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में RVNL पैकेज-2 के तहत ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य L&T की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केवल 26 दिन में शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर NATM टनलिंग को पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है”
बता देंगे रेलवे लाइन 125 किलोमीटर लंबी होगी. यह प्रोजेक्ट देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गौचर, कर्णप्रयाग, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले को आपस में जुड़ेगा. 125 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन पर 12 नए रेलवे स्टेशन 17 सुरंगे और 16 ब्रिज होंगे.
ऋषिकेश के रेलवे नेटवर्क से जुड़ने से उत्तराखंड जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी. हर साल पूरे देश से लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं. वहीं उत्तराखंड के इन जिलों तक रेलवे के लिए आसानी से माल भी पहुंचाया जा सकेगा.