पूरे देश में सेना भर्ती के लिए बनाई गई स्कीम अग्नीपथ विरोध में उबाल आ गया है. इसकी आग बढ़ती ही जा रही है. युवा आंदोलन अब जानलेवा भी बनता जा रहा है.
तेलंगाना में स्थित सिकंदराबाद के रेलवे स्टेशन पर सुबह बड़ी संख्या में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस फायरिंग में एक की मौत जबकि 8 घायल हो गए.
बिहार में शुक्रवार सुबह होते ही समस्तीपुर में जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस को फूंक डाला गया तो लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया है.
यूपी के मथुरा में अग्निपथ योजना के विरोध में जमकर हंगामा हो गया. युवाओं ने बस पर पथराव किया और पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
अग्निपथ को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने वाजिदपुर तिराहे पर सड़क जाम कर जमकर की पत्थरबाजी। चक्का जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
अग्निपथ योजना के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील एवं बलदेव में हुये हंगामा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर वाहनों को रोका गया.