उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गृह जनपद गोरखपुर में मौजूद हैं. यहां उन्होंने हिंदू सेवाश्रम में नजता की दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी.
सीएम के जनता दरबार में कुर्सियों पर महिलाएं और दूसरे लोग बैठे हुए थे. सीएम बारी—बारी से सभी के पास गए और समस्या सुनकर निस्तारित करने का निर्देश दिया.
सेवाश्रम में लगे जनता दरबार से बाहर निकल गए. अभी वो कुछ ही दूर चले थे कि एक महिला ने उनका रास्ता रोक लिया.
बड़हलगंज गोरखपुर की रहने वाली छोटे कद की महिला आशा ने सीएम योगी को रोक लिया और उसने सीएम से आवास दिलाने की मांग की.
सीएम ने आनलाइन अप्लीकेशन भेजने की बात कहकर अधिकारियों को आवास मुहैया कराने का निर्देश दिया. वहीं सीएम ने पालतू कुत्ते कालू को दुलार कर बिस्कुट खिलाया.