यूपी के बस्ती में कोतवाली थाना क्षेत्र के गड़गोड़िया के पास लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. लड़कियों में जमकर मारपीट हो रही है.
दरअसल, यहां कॉलेज लड़कियों का ग्रुप किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गया. देखते ही देखते एक दूसरे की गिरेबां खीचने लगीं लड़कियों और हाथापाई होने लगी.
लड़कियों के बीच मारपीट होता देखकर वहां खड़े आसपास के लोगों ने बीच—बचाव किया लेकिन उनके सिरों पर गुस्सा इतना हावी था कि किसी भी नहीं सुन रही थी.
वीडियो की एक क्लिप में थे बाकायदा एक लड़की ने ईंट उठा ली और दूसरी छात्रा को मारने की कोशिश की लेकिन तब तक एक व्यक्ति ने हाथ पकड़़ लिया.
आखिरकार कुछ लोगों ने वीडियो भी बना दी और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गई और लोगों ने इसे आगे भेजना शुरू कर दिया.