यूपी के गोरखपुर में जिला पंंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले नामांकन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान एक सपा कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी गई.
दरअसल, पूरा विवाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार यादव को पुलिस द्वारा शास्त्री चौक पर रोके जाने के बाद शुरू हो गया था.
बताया गया कि जब वह कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंदर जाने से सपा कार्यकर्ताओं को रोकना शुरू कर दिया.
कुछ कार्यकर्ता अंदर चले गए तो आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यकर्ता की जमकर धुनाई की और फिर उसे पीटते हुए परिसर के बाहर कर दिया.
सपाइयों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस दौरान कुछ बोलने से पहरेज करती रही और बीच—बचाव तक नहीं किया. इसके चलते एक कार्यकर्ता की पिटाई हो गई.