गोरखपुर सांसद और प्रख्यात अभिनेता रवि किशन इन दिनों फिल्म "1922 प्रतिकार चौरी चौरा" की शूटिंग गोरखपुर में कर रहे हैं.
गोरखपुर सांसद और प्रख्यात अभिनेता रवि किशन इन दिनों फिल्म "1922 प्रतिकार चौरी चौरा" की शूटिंग गोरखपुर में कर रहे हैं.
रविवार को कुसम्ही जंगल के बुढ़िया माई स्थान के पास क्रांतिकारियों के साथ अंग्रेजी हुकूमत से छुपने छुपाने का सीन शूट हुआ.
इस फिल्म को वे अपने अभिनय से जीवंत बना रहे हैं. वे इस फिल्म में मुख्य किरदार "भगवान अहीर" की भूमिका निभा रहे हैं.
निर्देशक अभिक भानु ने बताया की माननीय सांसद जी ने इस विषय पर क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु कुछ भी पारिश्रमिक लेने से इंकार कर दिया है. सांसद जी ने इसको अपना सौभाग्य और इस धरती के प्रति कर्तव्य भी.