गोरखपुर में सफाई के लिए बौलिया कॉलोनी स्थित वॉशिंग पीट में गई पनवेल एक्सप्रेस की एक बोगी में भीषण आग लग गई.
गोरखपुर में सफाई के लिए बौलिया कॉलोनी स्थित वॉशिंग पीट में गई पनवेल एक्सप्रेस की एक बोगी में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बोगी को अपनी चपेट में ले लिया.
उधर कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन से जल रही बोगी को काटकर अलग कर दिया. जिससे अन्य बोगियां आग की चपेट में नहीं आई.
इसी बीच इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों को जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.