गोरखपुर. लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कीर्तिमान रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशुओं के प्रति स्नेह भाव भी जग जाहिर है. होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी ने दूसरे दिन शुक्रवार को शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) का भ्रमण किया.
चिड़ियाघर में लोग उस समय भाव विभोर हो उठे जब सीएम योगी की आवाज पर असम से तीन दिन पहले गैंडे (हर-गौरी) अपने बाड़े में काफी दूर से उनके पास तक चले आए.
मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उन्हें केला खिलाया. चिड़ियाघर का भ्रमण कर सीएम योगी ने बब्बर शेर, भालू व हिरन आदि को भी देखा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को इस चिड़ियाघर की सौगात 27 मार्च 2021 को सीएम योगी के ही हाथों मिली थी. अपने हाथों लोकार्पित प्राणी उद्यान को करीब सालभर बाद देख मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न और रोमांचित नजर आ रहे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैटरी से संचालित प्राणी उद्यान की गोल्फ कार से प्राणी उद्यान का भ्रमण किया. उनका काफिला पहले स्लाथ बियर के बाड़ा के समक्ष रुका. उसके बाद वे चीतल के बाड़ा में उनका झुंड देख कर रुक गए.
यहां उतर कर वे काला हिरण के बाड़ा पर भी उतरे. उनके साथ चल रहे प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह और डीएफओ विकास यादव उन्हें वन्यजीव से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे.