कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के चौरा खास पर परी एंड शिवांस रेडीमेड दुकान में अचानक से भीषण आग गई. दुकान के मालिक और आस पास के लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट होने से कपड़े के दुकान में भीषण आग लगी है.
कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के चौरा खास पर परी एंड शिवांस रेडीमेड दुकान में अचानक से भीषण आग गई.
दुकान के मालिक और आस पास के लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट होने से कपड़े के दुकान में भीषण आग लगी है.
इस आग से लाखों का सामान और दुकान में रखा नकद जलकर राख हो गया.
इस आग लगने की सूचना से आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
इस आग से दूसरे दुकानों के भी चपेट में आने की आशंका थी, लेकिन लोगों की सक्रियता से दूसरे दुकान जलने से बचे.