गोरखपुर में मिस्टर यू पी चैम्पियनशिप का आयोजन आज रॉयल रेजीडेंसी गोलघर में किया गया. जिसमें 40 जिलों से 270 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.
गोरखपुर में मिस्टर यू पी चैम्पियनशिप का आयोजन आज रॉयल रेजीडेंसी गोलघर में किया गया. जिसमें 40 जिलों से 270 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. जो विभिन्न वेट कटेगरी में खेली गई.लखनऊ की क्रांतिराज चौधरी ने दूसरी रैंक हासिल की है, उन्होंने बताया कि वो दो बार ये खिताब जीत चुकी हैं.
क्रांति ने बताया कि सभी को बॉडी बिल्डिंग के खेल के लिए नहीं बल्कि खुद को फिट रहने के लिए अपनाना चाहिए.
क्रांति ने कहा कि इस खेल में अच्छा करने वालों को सरकार सरकारी नौकरी भी देती है.
70 किलो वेट में 15t राहुल राज मेरठ, 2nd राहुल सहारनपुर, 3 rd जाकिर अली मथुरा, 4 th मर्यक चौधरी मथुरा, 5th स्वपनिल लखनऊ रहे.
75 किलो बेट में 1st प्रशांत नायक लखनऊ, 2 nd सद्दाम कुरेशी मेरठ, 3 d शिवम वर्मा लखनऊ, 4th यूसुफ मुजफ्फरनगर, 5th रबिन्द्र चन्द्र महोबा रहे.
80 किलो वेट में 1st सरताज आलम लखनऊ, 2 nd विवेक पनवार सहारनपुर, 3 rd राज चौधरी लखनऊ, 4th ऋषि मिश्रा, 5th मृत्युंजय त्रिपाठी गोरखपुर,
85 किलो वेट में भरत सिंह आगरा , 2nd दिग्विजय सिंह सहारनपुर , 3 rd राहुल कुमार मुजफ्फरनगर , 4th सुधांशु गुप्ता मेरठ , 5 th मुहम्मद यासिर झांसी रहे.
प्रतियोगिता का आयोजन बॉडी बिल्डिंग एसोशिएशन गोरखपुर द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अजय शाही डायरेक्टर आर पी यम अकेडमी, तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह रहे. कार्यक्रम का संचालन यूपी बॉडी बिल्डिंग के सचिव विस्वास राव ने किया. कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर जिला बॉडी बिल्डिंग गोरखपुर के सचिव केदारनाथ ने सभी सहयोगियों, निर्णायकों एवं खिलाड़ियों का दिल से आभार व्यक्त किया.