मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर आस्था का महासंगम हुआ. प्रदेश में हर तरह हर्ष के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. लोग नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के शिवालयों में भी आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही श्रद्धालुओं सरयू में इस पावन अवसर पर स्नान करने के लिए पहुंच गए.
बाबा के भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया और भगवान शिव से अपनी मनोकामना मांगी. अयोध्या मेंभगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की धूम मची रही.
वहीं प्रयागराज में संगम में भी हजारों भक्तों ने दर्शन किया. वहीं अयोध्या में देर शाम नगर भ्रमण पर भगवान भोलेनाथ की बारात निकलेगी.
वहीं गोरखनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि—विधान से पूजन—अर्चन किया. सीएम ने रुद्राभिषेक किया.