फ़िरोज़ाबाद में सोमबार को बालिका दिवस के मौके पर जिलाधिकारी चंद विजय ओर एसएसपी अजय कुमार ने कानून व्यवस्था और पीड़ितों के निस्तारण के लिए छात्राओं को एक दिन के लिए पद सौपा.
फ़िरोज़ाबाद में सोमबार को बालिका दिवस के मौके पर जिलाधिकारी चंद विजय ओर एसएसपी अजय कुमार ने कानून व्यवस्था और पीड़ितों के निस्तारण के लिए छात्राओं को एक दिन के लिए प्रशासनिक पदों को सौंपा.
एक दिन की जिलाधिकारी बनी छात्रा कल्पना यादव और एसएसपी सुरति यादव ने सीट पर बैठने के बाद पीड़ितों की समस्यायें सुनीं.
इस दौरान घरेलू हिंसा से लेकर छेड़छाड़ जैसी समस्या सामने आई और निस्तारण के लिये संबंधित पुलिस और विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए.
एक दिन की बनी अधिकारियों ने महिलाओं को पैगाम देते हुए कहा लड़कियां डरे नहीं, डटकर करे मुकाबला करें, तभी नारी शक्ति बनेगी शक्तिशाली.