यूपी के फिरोजाबाद में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सीओ ट्रैफिक हीरा लाल कनौजिया ने करतब दिखाए. उनके ऊपर से सिपाहीयो को ले जाने वाला खाली ट्रक गुजरा.
इतना ही नहीं स्कार्पियो, पुलिस की जीप भी उनके पैर के ऊपर से चढ़ती हुई गुजर गई लेकिन उनके माथे पर शिकन तक नहीं आई जबकि वहां मौजूद लोग हैरत में थे.
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में हो रहे इस कार्यक्रम में करतब दिखाने वाले हीरा लाल कन्नौजिया ट्रैफिक सीओ पद पर तैनात हैं. वह करतब दिखाने में महिर हैं.
पुलिस लाइन ग्राउंड में सीओ लेटे हुए थे और उनके ऊपर एक गद्दा रखा गया था और गाड़ियों को उनके ऊपर से गुजारा जा रहा था. इस दौरान सावधानी भी बरती गई.
सीओ ने बताया कि ऐसा करना सबके बस की बात नहीं है. इसके लिए बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है. उन्होंने अपील किया कि स्टंट को अपने घर पर कोई भी न आजमाए.