<br />Rubina Dilaik ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में मिस शिमला प्रतियोगिता से की थी रुबीना दिलैक ने प्रतियोगिता जीती और“ मिस शिमला” का खिताब जीता और आज रूबीना की काफी अच्छी फैन फौलोइंग है.
रूबीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर नीले रंग का गाउन पहने हुए यह पोस्ट साझा किया जिसें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
रूबीना की साझा की गई इस पोस्ट पर स्टार निक्की तम्बोली ने कमेंट कर कहा “princess” वहीं रूबीना ने उनके इस कमेंट कहा कहा “thank you queen”.
पोस्ट को साझा करते हुए रूबीना ने कैपशन में लिखा यह मेरी अब तक की सूबसे पसंदीदा है. पोस्ट पर अभी तक 1 लाख 23 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं