ईरानी मॉडल महलाघा जाबेरी, जो ऐश्वर्या राय बच्चन की डोपेलगैंगर के रूप में जानी जाती हैं, उन्होंने समुंद्र किनारे स्वीमिंग पूल के पास हॉट फोटोशूट कराया है.
इन फोटोज में वो बहुत ही बोल्ड नजर आ रही हैं. महलाघा जाबेरी एक फोटो में नीचे देख रही हैं और फोटो क्लिक करवा रही हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
वहीं जाबेरी इस दौरान क्लिक करवाए गए चार फोटो सामने आया हैं. ती फोटो में वो बैठकर जबकि एक फोटो में खड़े होकर पोज दे रही हैं और हर फोटो में उनका बोल्ड अवतार दिखा है.
महलाघा इससे पहले कान्स में दिखीं थी. तब डिज़ाइनर Eman Alajlan के स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन के साथ एक स्ट्रैपलेस गाउन में वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.