दिव्या खोसला कुमार अपने गाने से सबको दीवाना बना देती है इस बार दिव्या चमकीले गाउन में हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आई हैं. दिव्या ने 33 साल की उम्र में ब्लैक कलर का शिमरी गाउन पहनकर अपनी स्लिम ऐंड कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती हुए फोटोशूट करवाया. इस गाउन में दिव्या बिल्कुल अलग अवतार में नज़र आ रहे है.
दिव्या ने वन शोल्डर गाउन पहनकर सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमे दिव्या की जमकर तारीफें हो रही है.
दिव्या का गॉरजस गाउन पर ऊपर से लेकर नीचे तक ब्लैक सीक्वन वर्क किया गया था। ये डीटेल इसे इसका अट्रैक्टिव लुक दे रही थी.
दिव्या का ये आकर्षित गाउन ब्रिटिश/लेबनानी डिजाइनर NADINE MERABI के कलेक्शन से पिक किया गया था.
दिव्या का ये शिमरी गाउन लुक को डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया गया था. ये एडिशन उन्हें एकदम परफेक्ट लुक दे रहा था.