विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भगवा लहराकर जहां भाजपा ने 8 दिन पहले ही होली मनाई. वही उसकी इस जीत का असर होली के बाजार पर भी जमकर दिख रहा है.
विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भगवा लहराकर जहां भाजपा ने 8 दिन पहले ही होली मनाई. वही उसकी इस जीत का असर होली के बाजार पर भी जमकर दिख रहा है.
वही बुलंदशहर में बाजार इस बार मोदी पिचकारी से लेकर प्रधानमंत्री की शक्ल वाले मास्क से भरे पड़े हैं.
कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को बनाने के लिए उनकी शक्ल वाले मुखौटें को बाजार में उतारा है. साथ ही उनकी फोटो लगी पिचकारी भी बाजार में बेची जा रही है.
बताते चलें प्रधानमंत्री की शक्ल वाले मुखौटे की डिमांड बढ़ाने से व्यापारियों में भी खुशी का माहौल छाया हुआ है.