यूपी के बुलंदशहर में जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया की बिजली के खंभे पर चढ़ने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीढ़ी मंगवाई और आधी रात में टार्च सलेकर खंभे पर चढ़कर गईं. जिपं अध्यक्ष को ऐसा करते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए.
बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्षा अंतुल तेवतिया को मापा स्ट्रीट लाइट करप्शन करने की की शिकायत मिली थी.
इसके चलते वो अचानक बीबीनगर ब्लाक के गांव अट्टा पहुंची गईं. रात में अंतुल तेवतिया गांव पहुंची और सीढ़ी मंगवाकर खुद की जांच की.
जिला पंचायत अध्यक्षा बिजली के खम्भे पर चढ़ी और स्ट्रीट लाइट का सेंसर, ब्रांड और पावर क्षमता परखी को खुद ही परखा.
बता दें कि जिला पंचायत बुलन्दशहर द्वारा जिले के हर एक गांव में रौशनी के मकसद से 10-10 स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं.
वहीं स्ट्रीट लाइट्स की गुणवत्ता को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा को लगातार शिकायत मिली थी. हालांकि जांच में स्ट्रीट लाइट मानक के अनुरूप मिली.