कहासुनी होते—होते एक दूसरे के साथ धक्का—मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद एक लड़की दूसरी को धकेल दिया. तभी पैंट शर्ट पहनने वाली लड़की को दूसरी लड़की ने धकेल दिया.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सहकारी नगर इंटर कालेज गेट पर लड़कियों में आपस में खूब मारापीटी हुई. एक-दूसरे पर लात-घूसों और हाथ से वार किया. किसी बात को लेकर पहले छात्राओं में पहले कहासुनी शुरू हुई. इस दौरान एक लड़की पैंट कोर्ट पहने दिखाई दी जबकि दूसरी परंपरागत ड्रेस में थी.
कहासुनी होते-होते एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद एक लड़की दूसरी को धकेल दिया. तभी पैंट शर्ट पहनने वाली लड़की को दूसरी लड़की ने धकेल दिया.
इसके बाद तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने लात घूसा चलाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते कॉलेज गेट जंग का मैदान बन गया.
इसके बाद दो लड़कियों ने मिलकर एक लड़की को पीटा. मामला लड़कियों का होने के नाते वहां मौजूद छात्र बीच-बचाव नहीं कर रहे थे, लेकिन आखिर में ऐसा करके मामला शांत किया गया.