यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक ईंट—भट्टे पर हवाई फायरिंग करने के बाद सोशली मीडिया पर अपलोड किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो को एक युवक ने फिल्म महराजा के एक डॉयलाग अमीना बी देख तेरा कोहिनूर आया है, को मिक्स करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.
बताया जा रहा है ये वीडियो अगोरा अमीरपुर से प्रधान पद के एक प्रत्याशी के बेटे का है. हालांकि अभी ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि वीडियो में दिखने वाला कौन है.
इस वीडियो में करीब चार बार फायरिंग की गई है. राइफल से हर्ष फायरिंग में किसी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसका खतरा जरूर था.
ईंट—भट्टे पर मजदूर काम करते हैं लोगों का आना—जाना लगा रहता है. ऐसे में कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी.वीडियो के मामले में पुलिस ने भी संज्ञान ले लिया है.