यूपी के शाहजहांपुर में आबकारी विभाग की टीम द्वारा नाबालिग बच्चों की जान को जोखिम में डालकर आबकारी विभाग के सिपाहियों ने जहरीली शराब को फेंकने के लिए नाबालिग बच्चों को पानी से भरी नदी में उतार दिया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
यूपी के शाहजहांपुर में आबकारी विभाग की टीम द्वारा नाबालिग बच्चों की जान को जोखिम में डालकर आबकारी विभाग के सिपाहियों ने जहरीली शराब को फेंकने के लिए नाबालिग बच्चों को पानी से भरी नदी में उतार दिया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
आबकारी विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. फिलहाल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही और अपराध की श्रेणी में बताया है.
शाहजहांपुर की कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम मोहल्ला अब्दुलगंज में गर्रा नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पहुंची थी. जहां पर करीब 45 लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद हुई थी. इस दौरान आसपास के कई नाबालिग बच्चे वहां आ गए.
जिन डिब्बों में जहरीली शराब भरी हुई थी, उसे नदी में फिकवाने के लिये आब कारी विभाग के सिपाहियों और अधिकारियों ने नाबालिग बच्चों से उसे नदी में फिकवाया. ठंड में नंगे बदन नाबालिग बच्चे डिब्बों में भरी जहरीली शराब को नदी में घुस कर फेंकने लगे. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश परिहार का कहना है कि ये कृत गैर जिम्मेदराना और अपराध की श्रेणी में आता है. छोटे छोटे बच्चों को पानी मे उनकी जान जोखिम में डालकर उनसे ये कृत करवाया गया.
इस प्रकरण को बाल कल्याण समिति ने संज्ञान में लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से जिला आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है. उन्होंने बताया कि इस कृत्य से बाल आयोग उत्तर प्रदेश को भी अवगत कराया जायेगा.