उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला भरी के गांव सूखाताल में बच्चों को पढ़ाई के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है.
असल में स्कूल के मुख्य गेट पर जलभराव होने के चलते नोनिहालों को स्कूल जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
छात्र जान जोखिम में डालकर स्कूल की बाउंड्रीवाल क़ो पकड़ कर स्कूल पहुंच रहे हैं. स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग पर बस्ती का गंदा पानी भरा हुआ है.
300 मीटर तक गंदे पानी से होकर गुजरने के बाद पढ़ने स्कूल पहुंचने को छात्र मजबूर हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.