यूपी के आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर एक में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सामने जौहरी मार्केट में बुधवार सुबह जौहरी ज्वेलर्स की दुकान में एक बदमाश घुस आया.
उसके हाथ में एक झोला था. झोले से तमंचा निकाला और ज्वेलरी कारोबारी विनोद कुमार जौहरी पर तमंचा तान दिया और गहने निकालने का दबाव बनाने लगा.
इस दौरान कोई भी होता तो शायद वो डर जाता लेकिन सर्राफ ने साहस दिखाते हुए शोर मचा दिया. दुकान के बाहर लगी घर की घंटी बजा दी.
इतने में बदमाश सकपका गया. इसके बाद विनोद ने बदमाश पर झाड़ू से हमला बोल दिया तो वह वहां से सरपट भाग निकला. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
इसके बाद व्यापारियों की सलाह पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस पहुंच को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को देखा और उसकी मदद से बदमाश की तलाश कर रही है.