(Agra) मोहब्बत की नगरी कही जाने वाली ताजनगरी का कायाकल्प होने लगा है. ताजमहल से रामबाग तक के क्षेत्र को ताज धरोहर क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव आगरा मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया गया है
आगरा का कायाकल्प होने लगा है. यह नजारा यमुना आरती स्थल का है
रोड पर इस खूबसूरत कारीगरी के बारे में आप क्या कहेंगे. जी हां यह दृश्य आगरा का ही है. इसके साथ फोटो खीचने से आप अपने आप को नहीं रोक पाएंगे.
शहर का कायाकल्प का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है.
यह तस्वीरें ललित कला के छात्रों द्वारा बनाई गईं हैं.
तस्वीरों के साथ साथ आगरा को सुन्दर बनाने के लिए पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं.
शहर को स्माट सिटि बनाया जा रहा है जगह जगह पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं साथ ही साथ शहर को साफ किया जा रहा है.
शहर की रोड एक दम चमचमाने लगीं हैं.