नए साल का आगाज हुआ तो हर किसी ने अपने—अपने हिसाब से जश्न मनाया. किसी ने आतिशबाजी की तो किसी ने डांस किया. हर कोई जश्न में डूबा रहा.
वहीं आगरा के ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन और एसएन मेडिकल ब्लड बैंक द्वारा नया साल के उपलक्ष में अशोक कॉस्मॉस मॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर में 29 युवाओं ने बढ़—चढ़ कर रक्तदान किया. रक्त करने को लेकर उनका हौंसला देखने लायक था. उनमें किसी की जान बचाने की लकक दिखी.
वहीं ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा मिस्त्री ने रक्तदान की जरूरत और रक्त की रोज जरुरत पर विषय रखा. रक्तदान पर युवाओं के योगदान पर प्रकाश भी डाला.