प्रयागराज. प्रयागराज में अतिक्रमण हटाने के लिए गई राजस्व व पुलिस टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक दरोगा की वर्दी फाड़ने के साथ महिला सिपाही के साथ भी बदसलूकी की गई. जानकरी पर आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के देवरा गांव का है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवरा कोठी में बुधवार को राजस्व निरीक्षक प्राची केसरवानी, लेखपाल गंगा प्रसाद एवं शंकरगढ़ पुलिस अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. कार्रवाई चल रही थी कि तभी वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और नोकझोंक शुरू कर दी. देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और राजस्व निरीक्षक के साथ ही पुलिसकर्मियों पर रॉड व डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह की वर्दी फाड़ डाली गई, साथ ही एक महिला कांस्टेबल के साथ भी बदसलूकी की गई.
जानकारी पर आसपास के थानों की फोर्स लेकर अफसर मौके पर पहुंचे और तब जाकर मामला शांत कराया जा सका. राजस्व निरीक्षक ने बताया की देवरा कोठी निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि उनकी बाउंड्रीवॉल को तोड़कर रामकरण यादव व अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा है. इसकी कई बार नाप व पैमाइश भी की गई थी. अधिकारियों के निर्देश पर ही टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. टीम वहां पहुंची तो रामकरण यादव व उनके परिजनों ने हमला कर दिया. राजस्व निरीक्षक ने गंभीर धाराओं पर रामकरण यादव पुत्र छोटेलाल, रूप सिंह पुत्र श्याम करण, विवेक यादव पुत्र रामकरण, विकास यादव पुत्र रामकरण, चंचला देवी पत्नी रामकरण, सुधा यादव व दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है. उधर शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है.