लखनऊ. कोरोना काल में जब ट्रेनों का संचालन बंद हुआ उसके बाद से ही एटीवीएम मशीने बंद हो गई। बाद में केवल आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा शुरू हुई , जिससे लगभग दो साल से यह मशीनें उपयोग में नहीं रही। इस समय अधिकांश एटीवीएम कबाड़ हो चुकी हैं। अब ट्रेनों का संचालन पुन: नियमित हो गया है और जनरल टिकट पर भी यात्रा शुरू हो गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन समेत अपने प्रमुख स्टेशनों पर इसे स्थापित करने के लिए 108 एटीवीएम खरीदने का आर्डर दिया है। रामबाग में तीन एटीवीएम लगेंगे। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि जिन रेलवे स्टेशनों पर आटोमेटिक टिकट वेटिंग मशीन खराब हो गई है वहां नई मशीनें लगाई जाएंगी। डिजिटल तरीके से भुगतान कर यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे।
प्रयागराज : बाराबंकी-अयोध्या कैंट के खेतासराय-मेहरावां-मेहगावां स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के चलते 11055/11056 गोरखपुर एलटीटी बदले हुए मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से 24, 26, 27, 29 जून व एक जुलाई को लोकमान्य तिलक से प्रयागराज जंक्शन, रामबाग, बनारस जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-मऊ के रास्ते चलेगी।
वापसी में गोरखपुर से 24, 26, 28, 29 जून, एक व तीन जुलाई को इसी मार्ग से चलेगी। इसके अलावा 11059/11060 लोकमान्य-छपरा एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 25, 28, 30 जून व दो जुलाई को, जबकि वापसी में छपरा से 25, 27, 30 जून व दो जुलाई को भी इसी मार्ग से चलेगी।