लखनऊ. अमेज़न प्राइम की कंटेट हेड अपर्णा पुरोहित से हजरतगंज पुलिस ने करीब 3:30 घंटे तक पूछताछ की. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अपर्णा ने अपना बयान दर्ज करवाया है. 17 जनवरी को हजरतगंज कोतवाली में अमेज़न और तांडव से जुड़े निर्माता, निर्देशक, लेखक और कंटेट हेड पर एफआईआर दर्ज हुआ था. इन पर अशांति फैलाने, समाज में विद्वेष फैलाने और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज है.
तांडव वेब सीरीज को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद ही कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी. देश के अलग-अलग जगहों पर इसका विरोध हुआ. वेब सीरीज पर हिंदू धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. हजरतगंज थाने में 18 जनवरी को अमरनाथ यादव नामक व्यक्ति ने अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसमें अमेजॉन प्राइम इंडिया को अशांति और द्वेष फैलाने का आरोपी बताया गया था. हालांकि मामला बढ़ने और देशभर में काफी विरोध होने के बाद अमेजन लिखित सफाई दी थी. इसके साथ ही सीरीज मेकर्स ने माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था लेकिन फिर भी हम माफी मांगते हैं. लखनऊ के अलावा गौतम बुद्ध नगर में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज है.