लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार ने 12 अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. जिन अफसरों का तबादला हुआ है उसमें आशुतोष निरंजन .विशेष सचिव नियोजन, अमृत त्रिपाठी . विशेष सचिव नियोजन , वैभव श्रीवास्तव, विशेष सचिव गृह, राकेश कुमार मिश्रा. विशेष सचिव आवास का नाम शामिल है. तबादलों की सूची में विशेष सचिव नियोजन विवेक कुमार को विशेष सचिव गृह बनाया गया है. अटल राय विशेष सचिव गृह से अपर आयुक्त उद्योग ;कानपुर, सुरेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव सूचना से अपर आयुक्त श्रम ;कानपुर, अरविंद कुमार चौरसिया विशेष सचिव आवास से एपीसी शाखा बनाया गया है.