जालौन: सड़क किनारे खड़े एक पंचर ट्रेक्टर से तेज़ रफ़्तार से आती हुई मारुति वेन टकरा गई. वेन में सवार ड्राइवर सहित 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन-उरई मार्ग भिटारा के पास की हुई है.
जानकारी के अनुसार, जालौन-उरई मार्ग पर सड़क किनारे एक पंचर ट्रैक्टर खाड़ था जिसमें अचानक से एक तेज गति से आती हुई मारुति वैन टकरा गई. इस टक्कर में वैन चालक सहित 8 लोग घायल हो गये. सभी घायल रामपुर थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलो में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं. सभी शिक्षक अपना शिक्षण कार्य निपटा कर उरई लौट रहे थे.
स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस घटना स्थाल पर तुरंत पहुंच गई. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई में कराया भर्ती कराया गयाजालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन-उरई मार्ग भिटारा के पास की घटना