नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) मिनिस्टीरियल और आइसोलेटिड (एमआई) कटेगरी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आज 22 फरवरी की शाम छह बजे आंसर की जारी करेगा. परीक्षार्थी शाम 6 बजे से परीक्षा के प्रश्न पत्र, अपने रिस्पॉन्स और आंसर की को देख पाएंगे. बोर्ड का कहना है कि उम्मीदवार सिर्फ 28 फरवरी की शाम 6 बजे तक ही आंसर की चेक कर पाएंगे. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 1663 पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में किया था.
आरआरबी द्वारा एमआई कटेगरी सीबीटी 1 एग्जाम 2019 का आयोजन 15 से 18 दिसंबर 2020 को और फिर 7 जनवरी को किया गया था. उम्मीदवार आंसर की देखने के बाद आपत्ति भी कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने रिस्पॉन्स और आंसर की को लेकर आपत्तियां 28 फरवरी तक दर्ज करा पाएंगे. आपत्ति दर्ज कराने के लिए बोर्ड द्वारा लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
उम्मीदवारों की आपत्तियों को देखने के बाद आरआरबी एमआई कटेगरी सीबीटी 1 एग्जाम 2020 का फाइनल आंसर की जारी करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 1663 पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में किया था. रेलवे एमआई कटेगरी भर्ती 2019 के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था.