नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं. एक के बाद एक कर वह सरकार पर तंज कसते नजर आते हैं. अब उन्होंने ट्विट कर सरकार पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने देश को हजारों करोड़ों का चूना लगाने वाले भ्रष्टाचारियों व पीएम मोदी द्वारा विपक्ष को मुफ्त की रेवड़ी वाले बयान पर घेरा.
सांसद ने ट्वीट कर कहा कि 'जो सदन गरीब को पांच किलो राशन दिए जाने पर ‘धन्यवाद’ की आकांक्षा रखता है। वही सदन बताता है कि पांच वर्षों में भ्रष्ट धनपशुओं का 10 लाख करोड़ तक का लोन माफ हुआ है। ‘मुफ्त की रेवड़ी’ लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम शीर्ष पर है। सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका है?'
सांसद वरुण गांधी लगातार सरकार के खिलाफ बोलते आए हैं. इससे पहले भी कई बार सांसद सरकार पर तंज कस चुके हैं. वरुण गांधी ने वित्त राज्य मंत्री भागवत के कराड द्वारा सदन में पेश डाटा को भी ट्वीट में साझा किया. इसमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि सरकार ने पिछले कुछ सालों में अरबपतियों को करोड़ों के लोन दिए और वे देश छोड़कर भाग निकले.