फ़िरोज़ाबाद. थाना उत्तर के टाट वाले मंदिर के समीप एक घर में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बनकर पहुंचे बदमाशों ने जमकर लूटपाट की. बदमाशों की संख्या लगभग दस बताई जा रही है. वे लोग स्कॉर्पियो से पहुंचे थे. स्कॉर्पियो का नंबर दिल्ली का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी परेशान हो गये. मामले की जांच पड़ताल में जुट गये.
टाट वाले मंदिर के समीप निवासी प्रॉपटी डीलर गोरे लाल यादव के घर में स्कॉपियो से कुछ लोग पहुंचे. वे लोग इनकम टैक्स विभाग से बता रहे थे. इसके बाद घर में धड़धड़ाकर घुस गये. परिवार के सभी लोगों को अरदब में ले लिया. परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते हुए शांत करा दिया. बदमाशों ने घर में रखा 50 हज़ार रुपये, 2 रायफल, एक पिस्टल लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाशो की संख्या करीब 10 थी. जिस स्कॉर्पियो से बदमाश आये थे उसका नंबर दिल्ली का था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूर्व में भी जिले में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस अब उन्हीं घटनाओं में शामिल लोगों पर भी नजर रख रही है. इस तरह की घटना को एक खास गैंग के लोग अंजाम दे रहे हैं.