मुंबई. बॉलीवुड में अपनी एलेक्ट्रोफ्यिंग परफॉरमेंस, डांस मूव से पहचानी जानेे वाली नोरा फ़तेही आये दिन सोशल मीडिया पर आग लगाए रहती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कोई न कोई चैलेंज ट्रेंड करती हैं. इन दिनों ‘Buss It’ challenge सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इसी फॉलो करते हुए नोरा ने भी ट्रेंड के जरिए अपना अलग अंदाज़ फैंस को दिखाया.
View this post on Instagram
आपको बता देंं कि यह वीडियो फ़िल्मफेयर अवार्ड के लिए तैयार होते वक़्त का वीडियो है पर नोरा ने अपनी Buss It’ challenge वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अब शेयर की है. वीडियो की शुरुआत में नोरा अपने बाथरोब में नज़र आती हैं और डांस करते करते अपने अपनी फ़िल्मफेयर अवार्ड के डांस परफॉरमेंस की ड्रेस में आ जाती है. वीडियो के साथ नोरा ने कैप्शन में लिखा, "देर से कभी नहीं 😜😉 .. फ़िल्मफेयर में देखे मेरे परफॉरमेंस 11 अप्रैल." नोरा ने वास्तव में अपने करियर में बहुत कम समय में खुद के लिए एक अलग जगह बनाई है. स्क्रीन पर अपनी चकाचौंध और अपने डांस मूव से फिल्मों और गाने में फैंस के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ देती है.
नोरा के काम की बात करे तो नोरा आखिरी बार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ 'स्ट्रीट डांसर' में नज़र आयी थी. नोरा सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'भारत' का भी हिस्सा रह चुकी है. वही नोरा हल ही में चार्टबस्टर गाने 'छोर डांगे' में भी नजर आईं थी. आने वाले दिनों में नोरा अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त के साथ अभिषेक दुधैया की फिल्म में दिखाई देंगी.