मुंबई. बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक 140 दिनों के बाद अपने घर लौटीं और उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला, इंडस्ट्री के अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों ने रुबीना का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की तस्वीर पोस्ट करते हुए अभिनव शुक्ला ने लिखा, "विजेता."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फोटो में रुबीना एक बड़े से पोस्टर के बगल में पोज देते हुए नज़र आ रही है. और पोस्टर पर अभिनव ने लिखवाया है, "वेलकम होम गर्ल." वही दूसरे तरफ पति अभिनव शुक्ल ने रुबीना दिलाइक के साथ एक और क्यूट फोटो शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा,"प्रशंसकों और जनता का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने हमें समर्थन दिया और बहुत सारा प्यार दिया." आपको बता दे की अभिनव भी बिग बॉस 14 में एक प्रतियोगी थे. हालांकि, उन्हें फिनाले से ठीक एक वीक पहले शो से बाहर कर दिया गया था.
View this post on Instagram
अपने घर की एक वीडियो शेयर करते हुए, बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक कैप्शन में लिखा: "होम स्वीट होम घर जैसा कुछ नहीं ... लव." घर वापिस आते ही रुबीना ने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. रुबीना के सभी दोस्तों ने उन्हें सरप्राइज दिया और दोस्त ने भी रुबीना को बिग बॉस के घर में जमकर सपोर्ट किया था.
View this post on Instagram
आये दिन कोई न कोई अपने ट्वीट और पोस्ट से रुबीना और अभिनव के लिए वोट अपील करते रहते थे. रुबीना ने पार्टी की कुछ फोटो भी शेयर की जिसमे उनके पति अभिनव शुक्ला टीवी स्टार सुरवीन चावला, सृष्टि रोडे, शरद और कीर्ति केलकर, गजाला शेख खान सहित और लोग भी नज़र आ रहे है. तस्वीर शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा, "मेरे लोगों के साथ पार्टी."
View this post on Instagram
रुबीना ने अपनेे एक डांस का वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वो वेलकम होम गर्ल के पोस्टर के सामने अपने नाम के बने एक एंथम पर डांस कर रही है. रुबीना के लिए एंथम रोच किल्ला (Roach Killa) ने गाया था. रोच किल्ला एक फेमस रैपर है. इन्होने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रिआज़ के लिए भी सांग गाया था. रोच ने रुबीना को बहुत सपोर्ट किया अपने ट्वीट और पोस्ट के जरिए.