बरेली: बरेली में आम के बाग से आम तोड़ रहे एक युवक को बाग मालिक ने तालिबानी सजा दी. बाग मालिक ने युवक से उठक बैठक लगवाई. मालिक पर युवक को लाठी-डंडे से पीटने का भीआरोप है. सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ठिरिया खेतल में आम के बाग से आम तोड़ रहे एक युवक को बाग मालिक ने तालिबानी सजा दी. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में युवक से बाग मालिक उठक बैठक लगवाता नजर आ रहा है. साथ ही बाघ मालिक लड़के की डंडे से जमकर पिटाई करता भी दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रही है. इस वीडियो की लोग जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. बाग मालिक की इस हरकत को तालिबानी सज़ा कहा जा रहा है.
वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर SC/ST ACT में FIR दर्ज की गई है.