अलीगढ़. कहते हैं कि जब तक जिंदगी की डोर उस कायनात के मालिक ने अपने हाथ में पकड़ रखी है तब तक वहीं जानता है कि किसका वक्त आ गया है किसका नहीं, किसकी जिंदगी बाकी और किसे इस फानी दुनिया से रुखसत होेना है.
मामला उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के घटना इगलास थाने के गांव कजरौठ का है. मासूम बच्ची गुंजन पुत्री विपिन अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसके पास दो और बच्चे भी खेल रहे थे. तभी चलती कार की चपेट में एक मासू बच्ची आ गई. इसे देखकर आसपास मौजूद लोगों की चींख निकल गई. कार चालक ने ब्रेक तो लगा दिए लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि बच्ची बची होगी लेकिन कहते हैं कि मारने वाले से जिलाने वाला बड़ा होता है. हुआ भी वही बच्ची कार के नीचे खेलती रही. बच्ची को ठीक देखकर परिजनों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. ये पूरा घटना की सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के इगलास थाने के गांव कजरौठ में एक मासूम बच्ची गुंजन पुत्री विपिन अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसके पास दो और बच्चे भी खेल रहे थे. तभी एक कार आ गई. कार चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ दी और बच्ची गाड़ी के नीचे आ गई. यह देखकर हैंडपंप पर पानी भर रहा शख्स दौड़कर भागा. इसे देखकर लोगों की चींख निकल गई. सूचना पर परिजन भी घर से बाहर निकलकर आ गए और रोना-पीटना शुरू हो गया. जब आनन-फानन में बच्ची को बाहर निकाला तो वो सकुशल थी. बच्ची को सकुशल देखकर सभी की जान में जान आई. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, गाड़ी के चालक की पहचान विनय के रूप में हुई है.